धूमधाम से हुई मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन सुवंसा।
ऐ.के. मिश्र / संवाददाता। दुर्गा पूजा के समापन अवसर पर क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। फतनपुर, रामापुर, सीलौधी, सुवंसा, नौडेरा समेत आसपास के विभिन्न स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को गाजे-बाजे और जयकारों के बीच सुवंसा के करबला तालाब में…
