प्राथमिक विद्यालय नदवा में शनिवार सुबह करीब चार दिनों की उठा पटक के बाद पढ़ाई शुरू हो गई। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर स्कूल पहुंचे एआरपीडीयू बोबी सिंह व सीडीपी वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। 20 सितंबर को निलंबित शिक्षक संतोष वर्मा की उपस्थिति में अधिकारियों की उपस्थिति में कक्षाएं संचालित की गईं।
ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पटरी पर लौट आई है, जिससे उन्हें परेशानी नहीं होगी।पढ़ाई शुरू होने के कुछ देर बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद भी मातहतों के साथ स्कूल पहुंचे। डीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर नियमित स्कूल भेजने की अपील की। ग्रामीण डीएम को अपने बीच पाकर संतुष्ट नजर आए।
गौरतलब है कि 23 सितंबर को स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रजेंद्र वर्मा का बीआरसी पर बेल्ट से पीटते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। इसके बाद आरोपों की निलंबन करने के साथ जांच भी एडी बेसिक सपा किशोर तिवारी ने भी सौंपी थी। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच को लेकर ग्रामीणों द्वारा डीएम से हस्तक्षेप की मांग की गई थी। इसके बाद पढ़ाई शुरू हो गई।
कुछ देर बाद बीईओ सदर सीमा सिंह चौहान चारों एआरपी के साथ विद्यालय में मौजूद रहीं।
समाचार स्रोत न्यूज़ पेपर
