शिक्षिका रहीं मोनिका रानी ने संभाली स्कूल शिक्षा की कमान।
सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर और छह साल तक शिक्षिका रही आईएएस अफसर मोनिका रानी ने शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा का कार्यभार संभाल लिया। वर्ष 2011 बैच की अधिकारी
मोनिका रानी 2004 से 2010 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षिका रहीं। कुछ महीने पहले ही उन्हें अपर महानिदेशक बनाया गया था।
कार्यभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि विभाग से पहले भी गहरा जुड़ाव रहा है, इसलिए यहां काम करने के लिए बहुत कुछ है। उनकी प्राथमिकताओं में स्कूलों में बच्चों का नामांकन व गुणवत्ता सुधार, सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों और अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का समय से निर्माण शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास, छात्राओं की शिक्षा की बेहतरी और शिक्षकों को प्रोत्साहन देना भी उनकी कार्यसूची में है। साथ ही शिक्षण-पाठन की विधियों को और आधुनिक बनाने पर बल दिया जाएगा।
पहले दिन उन्होंने विभिन्न यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर कार्यों की जानकारी ली तथा मिशन शक्ति और विकसित भारत जैसे आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।
खबर आधार। सोशल मीडिया व समाचार पत्र।