ए.के. मिश्र/ संवाददाता
द पब्लिक प्रिंट
महाराष्ट्र के नासिक में उद्योग खड़ा कर चुके गौरा ब्लॉक के नारायणपुर खुर्द निवासी उद्योगपति राकेश सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीति में कदम रखने की घोषणा की।READ MORE

गौरा पूरेबदल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्षों बाद जब वे अपनी मातृभूमि लौटे तो क्षेत्र की बदहाल स्थिति देखकर भावुक हो उठे।राकेश सिंह ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में विकास की दिशा में कोई ठोस परिवर्तन नहीं हुआ है। सड़क, बिजली और पानी की दुर्दशा को देखकर उन्होंने गौरा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा, “क्षेत्र के दबे-कुचले, गरीब और वंचित लोगों की मदद करना मेरी प्राथमिकता होगी। हर गांव की तस्वीर बदलना मेरा लक्ष्य है।”
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर समाज की सच्ची सेवा करेंगे।
राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीति “सबका साथ, सबका विकास” है, लेकिन गौरा में विकास की गति अभी काफी पीछे है। इसके विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
