स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में बच्चों ने ली शपथ।

Spread the love

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में बच्चों ने ली श

सुवंसा। गौरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय फतनपुर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अपने आस-पास और स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जीवनभर स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलाई गई

स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विद्यालय में रैली, नारा लेखन, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।

प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वच्छता का होना अत्यंत आवश्यक है। गंदगी से अनेक प्रकार की बैक्टीरिया जनित बीमारियां फैलती हैं, जबकि साफ-सफाई से इनसे बचाव संभव है।

प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम कश्यप ने बताया वर्षा ऋतु के बाद मौसम बदलने पर गड्ढों में जलभराव और आसपास घास-फूस जमा हो जाता है, जिससे मच्छरों, मक्खियों और कीट-पतंगों की संख्या बढ़ जाती है। इनसे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने घर, विद्यालय और आस-पास सफाई रखें और भोजन को भी स्वच्छ रखें, ताकि बदलते मौसम में स्वस्थ रह सकें। ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र भान ने स्वच्छता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बाल्मीकि, विनय, अंजू , उमा  कमलेश पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *