सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज। भ्रामक वीडियो जौनपुर का, फतनपुर से जोड़कर फैलाई गई अफवाह।

Spread the love
  1. Case registered for spreading false rumours on social media.सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज।
  2. भ्रामक वीडियो जौनपुर का, फतनपुर से जोड़कर फैलाई गई अफवाह।

सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे भ्रामक सामग्री फॉरवर्ड करने वालों पर अब पुलिस सख्त हो गई है। फतनपुर पुलिस ने मंगलवार को ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक न्यूज पोर्टल चैनल द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें काले कपड़े में एक तमंचा लिए व्यक्ति को लोगो द्वारा पकड़कर मारा पीटा जा रहा है। उस वीडियो में फतनपुर क्षेत्र की घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ दहशत फैलाने वाली बातें कही गई थीं। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ का न होकर थाना पवारा, जनपद जौनपुर का था। इसके बावजूद उक्त वीडियो को एडवोकेट गौरव तिवारी द्वारा शेयर किया गया, जिससे आमजन में भ्रम और दहशत की स्थिति उत्पन्न हुई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक अतुल यादव की तहरीर पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद संबंधित न्यूज पोर्टल ने तुरंत पोस्ट डिलीट कर माफी भी मांग ली।थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, अपने घरों में सुरक्षित रहें और किसी भी विषम परिस्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा साथ है और सभी से आग्रह किया कि संभव हो तो घरों पर सीसीटीवी लगवाएं ताकि अपराधों की रोकथाम में सहयोग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *