
बाल वाटिका प्रीतम तिवारीपुर में बुधवार को बालवाटिका के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोल प्ले, विभिन्न प्रकार की आवाजों की पहचान, कविता पाठ एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से नन्हें बच्चों तथा उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित दुबे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवगढ़ कमसिन, कृष्ण प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान शाहपुर मंजू देवी,राजेश शुक्ला,त्रियुगी नारायण शुक्ला, श्याम बिहारी तिवारी, त्रिलोकनाथ तिवारी, श्याम शंकर तिवारी, आंगनवाड़ी सहायिका देवकली, कंचन, सुभाष तिवारी सहित अन्य अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।