नो हेलमेट नो फ्यूल आदेश पहले ही दिन बेअसर।सुवंसा। प्रशासन द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल आदेश लागू करने के बावजूद पेट्रोल पंपों पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। आदेश के अनुसार बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाना था, लेकिन हकीकत इससे अलग है।अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को बेझिझक पेट्रोल दिया जा रहा है। केवल औपचारिकता निभाने के लिए पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। हकीकत में पंप संचालक इस नियम का पालन करने से बचते दिखे।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों में हेलमेट पहनने की आदत भी विकसित होगी।लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि पेट्रोल पंपों की नियमित जांच कर आदेश का पालन सख्ती से कराया जाए, ताकि नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान केवल कागजों तक ही सीमित न रह जाए।