सुवंसा नगर पंचायत में ओपन जिम तथा पार्क का हुआ भूमि पूजन।

सुवंसा।। नगर पंचायत सुवंसा के वार्ड नंबर 9 चूड़ामणि का पूरा में शुक्रवार को 44 लाख 97 हजार की लागत से बनने वाले ओपन जिम तथा पार्क का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश बिंद की उपस्थिति में हुआ। आचार्य श्याम बिहारी उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।

अध्यक्ष वेद प्रकाश बिंद ने कहा नगर पंचायत में विकास की कड़ी में ओपन जिम तथा पार्क का निर्माण होने जा रहा है । नगर वासी कसरत करके शरीर को निरोग बनाएंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जिम और पार्क किसी वरदान से कम नहीं है। इस मौके पर बड़े बाबू,कमर खान, सभासद दीपक प्रजापति ,विपिन मिश्रा, मुन्ना तिवारी, राहुल सिंह , पिंकू सिंह , आशीष बिंद, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment